एक साल से वेतन नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिकी का संकट पैदा हो गया है
टिहरी के जिला अस्पताल बौराड़ी में विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर किए जाने की बात तो की जा रही है लेकिन अस्पताल के कर्मचारियो को पिछले एक साल से वेतन नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिकी का संकट पैदा हो गया है और अस्पताल प्रबंधन बजट का रोना रो रहा है…जिला अस्पताल के संविदा कर्मचारियो को पिछले एक साल से वेतन नहीं मिला है और जब भी अस्पताल प्रबंधन से इसकी शिकायत की जाती है तो वो शासन पर सारा दोष डाल देता है…कर्मचारियो का कहना है कि वेतन नहीं मिलने के चलते वो अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं और उधार की जिन्दगी जीने को मजबूर हैं वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि संविदा कर्मचारियों का नवीनीकरण नहीं होने के चलते बजट नहीं मिल पाया है लेकिन अब जल्द ही बजट मिल जाएगा।