इस नयी कम्पनी ने जिओ के भी होश उड़ा दिए मात्र 17 रुपये/महिना में इतना सारा डाटा
बाज़ार में पहले से ही जिओ ने जंग छेड़ रखी है और जिओ के साथ और मोबाइल कम्पनियां भी खूब पंगे ले रही है, इसी बीच जहाँ जिओ 1 अप्रैल से अपने यूजर्स से पेसें लेगा वहीँ 1 कम्पनी ने इन सबकी बोलती बंद कर दी जो ग्राहकों के लिए बहुत अच्छी खबर है यह कंपनी यूजर्स को सिर्फ 17 रुपये हर महीने के हिसाब से इन्टरनेट देने वाली है.
कनाडा की एक मोबाइल हेंडसेट मेकर कंपनी जिसका नाम डेटाविंड है यह कंपनी 200 रुपये में साल भर का इन्टरनेट देने की योजना बना रही है. इसकी खातिर कंपनी ने अपने कारोबार में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रखी है और जिसको वह लाइसेंस मिलते ही निवेश करेगी, यह कंपनी अपने सस्ते स्मार्ट फ़ोन और टेबलेट के लिए पहले से ही जानी जाती है. लेकिन अब डेटाविंड ने भारत में नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर के लिए आवेदन किया है. जिस से यह लोगों को इस सुविधा का लाभ दे सकेगी.
डेटाविंड के CEO सुनीत सिंह तुली ने कहा की शायद 1 महीने के अन्दर हमें लाइसेंस मिल जायेगा, और फिर हमने १०० करोड़ को इन्वेस्ट करने की योजना बना रखी है जिसका ज्यादा फोकस डेटा सर्विस पर होगा.
साथ में उन्होंने कहा की हम 20 रुपये या उस से भी कम कीमत में हर महीने इन्टरनेट सुविधा देंगे. साथ में उन्होंने कहा की जिओ 300 रुपये में डाटा दे रहा है ऐसे लोग अभी भी बहुत कम हैं जो 300 का डाटा यूज करेंगे अभी भी लोग 90 रुपये के डाटा को मिस करते हैं. और जनता सिर्फ सस्ता चाहती है और वो हम देंगे.

