उत्तराखंड न्यूज़ताज़ा ख़बरें

All India Police Aquatic & Cross Country Championship में उत्तराखण्ड पुलिस की 8 सदस्यीय

देहरादून : सोमवार को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अनिल के0 रतूड़ी द्वारा 66वीं  All India Police Aquatic & Cross Country Championship मे पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनायें देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।

अशोक कुमार, सचिव उत्तराखण्ड पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दिनांक 02 अप्रैल 2018 से 06 अप्रैल 2018 तक बीएसएफ कैम्प छावला, नई दिल्ली में आयोजित हुई 66वीं  All India Police Aquatic & Cross Country Championship में उत्तराखण्ड पुलिस की 8 सदस्यीय Cross Country  टीम द्वारा प्रतिभाग किया जिसमें 10 किमी Cross Country Race में मुख्य आरक्षी राजेश कुमार ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। उक्त प्रतियोगिता मे देशभर से लगभग 27 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ओवर ऑल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अर्जित किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined variable $var_ca82733491623ed9ca5b46aa68429a45 in /home/kaizenin/worldnewsadda.com/wp-content/themes/colormag/footer.php on line 132