12वीं के बाद भारतीय सेना में नर्सिंग की पढ़ाई करने का मौका, इस तारीख तक यहां करें आवेदन
अगर आप 12वीं के बाद सेना से नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहती हैं तो अच्छा मौका है। सेना ने छह संस्थानों में दाखिले को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं। इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई है। आवेदक का जन्म एक अक्तूबर 1994 से 30 सितंबर 2002 के बीच हुआ हो।
आवेदक फि जिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इन सभी विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आवेदक की लंबाई 148 सेंटीमीटर से कम न हो।दाखिले के लिए जनवरी-2019 में 90 मिनट की लिखित परीक्षा होगी। इसमें अंग्रेजी के अलावा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और सामान्य इंटेलीजेंस के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा की मेरिट के आधार पर अप्रैल-2019 में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद कंबाइंड मेरिट बनेगी, उसके बाद मेडिकल जांच होगी। आवेदन शुल्क 150 रुपये है।
