स्मृति ईरानी ने डी यू से डिग्रियां न देने को कहा था : न्यू देल्ही स्पेशल
स्मृति ईरानी ने H R D मिनिस्टर रहते हुए देल्ही यूनिवर्सिटी को कहा था की वो R T I के तहत डिग्री पर सुचना मांगे जाने पर उसकी सुचना न दे. यह खुलासा SOL ने किया है. सोल ने बुधबार को CIC को इस बात की जानकारी दी.
अब CIC ने SMIRTI का पूरा एजुकेशनल रिकॉर्ड तलब किया है. और CBSE से ईरानी के एग्जाम की डिटेल्स भी मांगी है.