विराट को आया गुस्सा, जब आस्ट्रलिया के कप्तान ने की खुलेआम चीटिंग
बेंगलुरु टेस्ट के दोरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने चीटिंग करने की कोशिश की। ये तब हुआ जब स्मिथ LBW आउट हुए लेकिन उन्हें अंपायर के आउट डिसीजन देने पर संदेह हुआ और वो DRS लेने के लिए सोच रहे थे। तब उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिससे विराट कोहली नाराज हो गए और अंपायर ने भी स्मिथ को रोका।
21वें ओवर में उमेश की तीसरी बॉल पर स्मिथ के खिलाफ LBW की अपील हुई, और अंपायर ने आउट दे दिया। स्मिथ साफ आउट थे बावजूद इसके वो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े साथी खिलाड़ी मिशेल मार्श से बात करने गए। यहीं से स्मिथ ने DRS के लिए सलाह लेते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया। ये देखते ही जहां चेतेश्वुर पुजारा स्मिथ के सामने आ गए, वहीं अंपायर ने भी उन्हें तुरंत रोक दिया।
विराट भड़क गए
अंपायर के आपत्ति जताते ही स्मिथ तुरंत फील्ड से जाने लगे, लेकिन इसे देखकर विराट कोहली काफी भड़क गए। स्मिथ के जाने के बाद भी उन्होंने काफी देर तक अंपायर से बात की। दरअसल, DRS लेने के लिए पवेलियन में बैठे साथी प्लेयर्स से क्लू लेना नियम के खिलाफ है।