उत्तराखंड न्यूज़ताज़ा ख़बरें

ये हैं उत्तराखंड के आठवें मुख्यमंत्री…..

उत्तराखंड में बीजेपी की जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्‍तराखंड के नए मुख्‍यमंत्री की कमान सोंप दी गयी हैं. इनके अलावा इस रेस में प्रकाश पंत और सतपाल महाराज का नाम भी था आखरी में त्रिवेंद्र रावत के नाम पर ही विधायक दल में मुहर लगाई गई. नए मुख्यमंत्री का  शपथ ग्रहण 18 मार्च को शाम के समय परेड ग्राउंड में होगा जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद होंगे. देश के कई अन्य प्रमुख पार्टी नेताओं के भी समारोह में शिरकत करने की संभावना है. वहीँ परेड ग्राउंड में शपथ की तैयारी अपने अंतिम चरण पर है.

क्यूँ त्रिवेंद्र रावत को cm बनाया गया उसकी कुछ खास बातें है-

  1. २० साल तक संघ के प्रचारक के रूप में रहे
  2. बीजेपी सर्कार में कृषि मंत्री रहे
  3. और अमित शाह के कुछ करीबी मने जाते हैं

कोन है त्रिवेंद्र सिंह रावत;

1.२० सैलून तक RSS के प्रचारक तथा अमित शाह के करीबी

2. 56 वर्षीय त्रिवेंद्र सिंह रावत डोइवाला सीट की नुमाइंदगी करते हैं. इस वक्‍त वह पार्टी की झारखंड यूनिट के प्रभारी हैं.

4.पहली बार 2002 में डोइवाला सीट से MLA बने. और तब से वहां 3 बार चुने गए. 2007-12 के तकराज्‍य के कृषि मंत्री भी रहे.

5.जब वो कृषि मंत्री थे तब बीज घोटाले में उनका नाम आया पर उनका कहना है की जब कांग्रेस ने जाँच करवाई तब वो साफ़ पाए गए.
6.इन्होने HISTORY से MA किया है तथा HNBGU से पत्रकारिता में डिप्लोमा भी प्राप्त है.
7.चुनाव आयोग की हिसाब से उनके उनके ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है और उनके पास करीब 1 करोड़ की संपत्ति है.

 

One thought on “ये हैं उत्तराखंड के आठवें मुख्यमंत्री…..

  • Magnificent goods from you, man. I’ve bear in mind your stuff prior to and
    you’re simply too wonderful. I really like what you have
    acquired here, really like what you’re stating and the best way wherein you
    say it. You are making it entertaining and you still
    take care of to keep it smart. I cant wait to learn far more from you.

    That is actually a great site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *