ताज़ा ख़बरेंदेश/विदेश

चाय के कप पर “मैं भी चोकीदार” लिखने से गँवाई इस आदमी ने अपनी नोकरी…..

मोदी की लोकप्रियता देखिये शताब्दी एक्सप्रेस में दिए जाने वाले चाय के कपों पर लिखा था “मैं भी चोकीदार” जब ये तस्वीर हुई वायरल तो रेलवे ने किया सुपरवाइजर को निलंबित……

दिल्ली से काठगोदाम आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (12040) में ‘मैं भी चैकीदार’ लिखे कपों में चाय परोसने को लेकर बवाल हो गया। वीडियो वायरल होने पर आईआरसीटीसी ने मुख्य सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया है। दरअसल, शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शताब्दी के यात्रियों को ‘मैं भी चैकीदार’ लिखे कपों में चाय बांटी जा रही थी। यह वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया। जानकारी के मुताबिक, कप में विज्ञापन एक एनजीओ द्वारा दिया गया था। यात्रियों को जिन कपों में चाय दी गई, उन पर एक ओर मैं भी चैकीदार लिखा हुआ था, दूसरी ओर उस एनजीओ का नाम था, जिसने इसे जारी किया था। आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया में लोगों ने जमकर पोस्ट शेयर भी की। वहीं, रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यह मामला जानकारी में आते ही फौरन ही इन कपों को हटाने का निर्देश दिया गया है। आपको बता दें इससे पहले रेलवे टिकटों पर प्रधानमंत्री की कुछ योजनाओं और फिर एयर इंडिया के बोर्डिंग पास पर प्रधानमंत्री की तस्वीर होने की वजह से हंगामा हो चुका है। इन दोनों ही मामलों में चुनाव आयोग संबंधित विभागों को पहले ही जवाब तलब कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *