मासूम की हुई मौके पर मौत || यूटिलिटी गाडी ने मारी टक्कर
टिहरी : यूटिलिटी गाड़ी ने मासूम बच्ची को मारी टक्कर.. बच्ची की मौके पर हुई मौत.. घनसाली चमियाला रोड़ गैस एजेंसी के पास की घटना.. पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल,
सूचना देने के बाद भी घंटो देरी से पहुची पुलिस.. पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोगो मे आक्रोश..
चमियाला घनसाली मोटर मार्ग तेज रफ्तार यूटिलिटी की टक्कर से एक 6 वर्षीय नाबालिग बची की मौत हो गई है जबकि दूसरी घायल हो गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने बची के सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बची की मोत के बाद गाड़ी छोड़ चालक मौके से फरार हो गया है
चामियाला केदारनाथ मोटर मार्ग पर 7.30 बजे के करीब गिरिगाओ निवाशी मेघ सिंह की पुत्री आरुषि अपनी मोशी कफ़ू के साथ घनसाली बाजार में दूध लेनी के लिए आई थी कि घर जाते समय घनसाली की ओर उनके पीछे से यूटिलिटी संख्या u k 0 9 a 0990 साथ ने टक्कर मार दी जिससे आरुषि की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि उसकी मोशी कफ़ू घायल हो गई पुलिश को सूचना देने के बजूद भी आधा घंटा लेट पहुचने से आस्थानीय लोगों ने हंगामा किया लोगो का आरोप है कि पांच मिनट की दूरी पर थाना है लेकिन पुलिस देर से पहुंची है सड़क पर पत्थरो का ढ़ेर होने से मार्ग संकर बना हुआ है।साथ ही स्थानीय लोगों का रोश देख कर एस डी एम एफ आर चौहान ने मौके पर आ कर मामले को सांत करवाया है साथ ही थाना प्रभारी आशीष भट्ट ने बताया कि सब को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जाएगा