भूटान के फायर जवानों ने सिखी यह बारीकियां
टिहरी : साहसिक संस्थान कैंपटी में खोज एवं बचाव का बीस दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया है ..भूटान के फायर जवानों ने बीस दिनों तक खोज एवं बचाव की बारीकियाँ सिखी है
पहाङो में वाहन दुर्घटना सहित किसी भी आपदा से निपटने के लिए भूटान के पावर कारपोरेशन सहित फायर के जवानो को चटटान आरोहरण,अवरोहण सहित कैजूवल्टी ट्रांन्सपोटेशन ,दुर्घटना में घायलों तक पहुंचने के लिए स्थानीय संसाधनों द्वारा सुरक्षित ले जाने वाली विधियों जैसे पीक बैग, टू हैन्ड सैक, फोर हैन्ड सैक, सिक्स हैन्ड सैक का प्रशिक्षण दिया गया.. भूटान के जवानो ने आपदा से निपटने की विधियों को बारिकीयां सिखी और उसका प्रदर्शन भी किया.. इस मौके पर जवानों ने कई हैरतअंगेंज कारनामे भी दिखाये ..किस तरह से पहाङ में चढकर घायलों को निकाला जाता है …भूटान के जवानों ने कहा की अपने देश में भी लोगो की जान माल बचाने के लिए खोज एवं बचाव की विधियों का उपयोग किया जायेगा.