फ्यूज LED बल्ब बदलने को नहीं हो रहा कोई तेयार

बिजली खपत कम करेने के लिए जोर शोर से बेचे गए LED बल्ब ख़राब होने पर अब लोगो के गले पड़ गए है.बल्ब बेचने के सब काउंटर बंद हो चुके है और एसे मे लोग अपने ख़राब बल्ब को बदलवाने के लिए यहाँ से वहां चक्कर काट रहे है पर उनकी कोई सुन नहीं रहा है.

मार्किट के मुकाबले काफी कम दामों वाले LED बल्ब गारंटी के साथ बेचे गए थे. केंद्र की इस यौजना को प्रभावी तरीके से चलाने के लिए EESL ने UREDA और UPCL के साथ मिलकर स्टाल लगाकर ये बल्ब बेचे थे,किन्तु अब सारे स्टाल बंद हो चुके है जब ये बल्ब बेचे गए थे तब इनकी गारंटी भी दी गयी थी सुरुआत मे तो जो बल्ब खराब हुए थे उनको हाथों हाथ बदल दिया गया था जिस से लोगों को कुछ विश्वास हो गया था और UK मे लोगो ने ८० से लेकर १०० रूपये तक के एसे कम से कम ३५.२५ लाख बल्ब ख़रीदे किन्तु अब जब ये बल्ब फ्यूज हो रहे है तो कोई इनको लेने को तेयार नहीं यहाँ तक की कोई इसकी गारंटी लेने को तेयार नहीं की ये बल्ब किसने बेचे.

UPCL भी इन बल्ब को लेने सेमन क्र रहे है और लोगो को पोस्ट ऑफिस मे जाने की राय दे रहे है क्यूंकि अब ये बल्ब सिर्फ पोस्ट ऑफिस मे ही बिक रहे है, एसे मे लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.सरकार जब भी कोई स्कीम लागू करती है तो सबसे पहले उसे लोगो की सुविधा का ख्याल रखना चाइये की अगर कल या भविष्य मे लोगो को कुछ काम पद जाये तो वो कंहा जा कर अपनी दिक्कत दूर कर सकते.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *