पिता छोड़ने आये स्कूल, लड़की पहुँच गयी दिल्ली
डालनवाला इंस्पेक्टर यशपाल के अनुसार सुबह छात्रा को उसके पिता पेपर देने के लिए स्कूल छोड़ने आये, लेकिन वह स्कूल में अन्दर जाने के बजाय वहां से घेर के पास रहने वाले युवक गोरव धीमान पुत्र सुदेश धीमान के बहकावे में आकर उसके साथ चली गयी.जब पुलिस ने छान बीन की तो लड़की दिल्ली में मिली,गौरव के खिलाप मुकदमा दर्ज क्र दिया गया तथा उसको गिरप्तार कर दिया गया है.और छात्रा को उसके हेर भेज दिया गया है पूरे मामले की छान बीन की जा रही है.
लड़की नाबालिक है जो डालनवाला कोतवाली क्षेत्र के नजदीकी स्कूल में 11 वीं में पढ़ रही है.