पहले प्यार के जाल में फंसाकर शादी की, फिर ससुर-जेठ के सामने परोसा..गर्भवती हुई तो फेंक दिया
रोते हुए वो पुलिस को बता रही थी…शाकिर के प्यार के जाल में फंसकर मैं ससुर और जेठ को भी बाँट दी गई।
कभी पौड़ी, कभी सतपुली, कभी कोटद्वार, कभी बागेश्वर, कभी टिहरी..उत्तराखंड का लगभग हर जिला ऐसी शर्मनाक घटनाओं का गवाह बन रहा है…सवाल ये है कि क्या लव जिहाद के जाल में उत्तराखंड बुरी तरह से जकड़ा जा चुका है। देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर से एक सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ है। एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर शर्म भी शर्म से शर्मशार हो उठेगी। एक महिला ने अपने ससुर और जेठ पर दुष्कर्म और यौम शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं उस महिला का कहना है कि गर्भ ठहरने पर सास और जेठानी ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति, ससुर, सास, जेठ और जेठानी पर रेप के आरोप समेत अलग अलग धाराओं में केस दर्ज कराया है। अब पूरा केस भी जानिए।