देहरादून में भाजपा सहभोज कार्यक्रम करेगी आयोजित
कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री जिसे भी उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के महामंत्री नरेश बंसल ने कहा की सभी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करके इस कार्यक्रम हेतु रोटी संग्रह करेंगे जिसकी व्यापक योजना बनाने के लिए वार्ड स्तर की बैठकें तय कर दी गई है। प्रदेश महामंत्री खजान दास जी को इस कार्यक्रम का पालक नियुक्त करते हुए युवा मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नेहा जोशी को कार्यक्रम के संयोजन का दायित्व दिया गया । महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने 13 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे समरसता अभियान को देहरादून से प्रारंभ किए जाने को अपना सौभाग्य मानते हुए कहा देहरादून महानगर पूर्व के कार्यक्रमों की भांति इस कार्यक्रम में भी नया कीर्तिमान स्थापित करेगा और कार्यक्रम की मूल भावना के अनुरूप समाज में समरसता का भाव जगाने के लिए घर घर से भोजन के पैकेट एकत्र करेंगे और युवा स्कूटर रैली के रूप में अपने-अपने मंडलों से भारी संख्या में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे । युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री नवीन ठाकुर ने सभा का संचालन किया ।बैठक में रविंद्र कटारिया, जयपाल बाल्मीकि , तारा देवी विजेंद्र राणा , युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष श्याम पंत, अनुसूचित जाति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राकेश तिनका, मंडल अध्यक्ष उमा नरेश तिवारी, विशाल गुप्ता, पार्षद सरदार जीवन सिंह तृप्ता जाटव विपिन चंचल राकेश मझकोला कमली भट्ट, नीतू बाल्मीकि आदि उपस्थित थे ।