डोनाल्ड ट्रम्प हुए मुस्लिम देशों के विरुद्ध
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सात मुस्लिम देसों के नागरिको को अमेरिका आने से प्रतिबंधित कर दिया है. जिस के कारण देश के १६ राज्यों ने बागी रुख अपना लिया है केलिफोर्निया और न्यूयार्क सहित इन १६ रज्यौं ने ट्रम्प के आदेश की निंदा करते हुए इसे मानने से इंकार कर दिया. साथ ही कोर्ट जाने के संकेत दिए है.
आखिरकर क्यों ट्रम्प ने इन देसों के नागरिको के विरुद्ध ये कदम उठाया , क्या मुस्लिम देश का नागरिक किसी अन्य देश मे प्रवाश करने का अधिकार नहीं रख सकता, क्या मुस्लिम नागरिको के अलावा अन्य कोई और जाति या धर्म इस भेद भाव का उदाहरण बन सकता है.
कोई भी मुस्लिम नागरिक क्या सच मे एक आतंकवाद का चेहरा बन चुका है क्या इसी भेदभाव के कारण पूरी मुस्लिम जाती को कटघरे मे खड़ा किया जाना चाहिए, अगर नहीं तो इसके विरुद्ध कोई अन्य विकल्प क्यों नहीं बचता जिसके कारण समुचित जाती के साथ न होकर किसी व्यक्ति विशेष तक ही यह बात लागू हो.
rajendra negi