जानिए क्या हुआ ऐसा जो इस एक्टर को कपिल के शो में जाने से रोक दिया गया?
कलर्स और कपिल शर्मा के विवाद का हर्जाना पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ को चुकाना पड़ा। एक लीडिंग एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म ‘फिल्लौरी’ में अनुष्का शर्मा के अपोजिट नजर आ रहे दिलजीत कपिल के शो में इसलिए नहीं पहुंच पाए, क्योंकि कलर्स के सीईओ राज नायक ने उन्हें मना कर दिया था। गौरतलब है कि दिलजीत कलर्स पर रियलिटी शो ‘राइजिंग स्टार’ में बतौर जज नजर आ रहे हैं और चैनल ने उन्हें कहा कि वे उनके साथ एक्स्क्लुसिविटी कॉन्ट्रैक्ट के चलते ऐसा नहीं कर सकते।
अनुष्का को अकेले ही करना पड़ा फिल्लौरी का प्रमोशन…
दिलजीत के रोके जाने के बाद अनुष्का शर्मा कपिल के शो पर अकेली ही पहुंची और फिल्म को प्रमोट किया। बता दें कि 24 मार्च को रिलीज होने जा रही डायरेक्टर अंशय लाल की इस फिल्म में अनुष्का और दिलजीत के अलावा, सूरज शर्मा और महरीन पीरजादा भी अहम रोल में हैं।
क्या है कपिल और कलर्स का विवाद
कपिल कलर्स पर ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को होस्ट कर रहे थे। इस दौरान जब कपिल ने अपने बीजी शेड्यूल की वजह से अपने शो को वीकेंड में दो दिन की बजाय सिर्फ एक दिन (रविवार) किया तो कलर्स ने कृष्णा अभिषेक के साथ दूसरा शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ शनिवार को शुरू कर दिया। बताया जाता है कि कपिल इस बात से नाराज थे। कपिल का मानना था कि ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ के कारण उनके शो की टीआरपी पर फर्क पड़ा है। इसके बाद ही कपिल ने अपने शो को बंद करने का फैसला लिया.