छात्र-छात्राओं को सिखाए योग के गुर
टिहरी : राजकीय इण्टर कालेज बगासूधार, टिहरी गढ़वाल में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क योग शिविर में योग प्रचारिका मीनाक्षी कोठारी सकलानी ने छात्र-छात्राओं को योग के गुर सिखाए। निःशुल्क योग शिविर में छात्र-छात्राओं ने योगिक-जोंगिंग सहित कपालभाती, अनुलोम-विलोम, वस्त्रिका प्राणायाम, उदजयी, उदगीत, भ्रामरी प्रणायाम, सूर्य नमस्कार, मंडूकासन, शशकासन, सिंहासन, हास्यासन आदि क्रियाएं की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य एल. एस. नकोटी ने योग प्रचारिका मीनाक्षी कोठारी सकलानी की सराहना करते हुए पतंजलि योगपीठ की इस पहल को महत्वपूर्ण व गौरवान्वित बताया। इस मौके पर आर.के. यादव, पी. एस. तोमर, डी .एस. नेगी, वी.एस. नेगी, रामचन्द्र सिंह नेगी, आर.एस. नकोटी, एन.एम. यादव, आर.पी. सिंह, पी.एल. गोस्वामी, एस. पी. डिमरी, आर.पी. गैरोला, सरिता रावत, पूर्णानंद चमोली आदि मौजूद रहे।