चौथी विधानसभा का विधायक, उत्तराखंड का आठवां मुख्यमंत्री
उत्तराखंड राज्य में चुनावी महाभारत के बाद कोन इस बार राज्य में सरकार बनायेगा ये अभी कुछ कहा नहीं जा सकता जनता किसको अपना सरताज बनायेगी ये भी कुछ पता नहीं ये सब 11 मार्च को पता लगेगा किन्तु राजनीती के गलियारों में शोर तेज हो गया है किसी 1 पार्टी को बहुमत मिलता हुआ नज़र नहीं आ रहा है और न ही आज तक के उत्तराखंड के इतिहास में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है।सोमवार को भाजपा के कुछ नेता देल्ही गए तो हैं और उत्तराखंड में सरकार बनाने की लॉबिंग कर रहे है।