चुनाव आयोग ने मोदी की बनारस रोड शो के लिए कहा की पहले से परमिशन नहीं ली थी…..

 

 

up चुनाव के सातवें और अंतिम फेज के प्रचार के लिए मोदी शनिवार को बनारस पहुंचे। BHU गेट पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा का माल्यार्पण करके  उन्होंने रोड शो शुरू किया। 12 KM का सफर तय करने के बाद मोदी विश्वनाथ मंदिर पहुंचें। यहां 8 मार्च को वोटिंग होनी है। शाम तक वे तीन सभाओं को भी एड्रेस करेंगे। उनके साथ उनकी कैबिनेट के 11 मंत्री सोमवार तक बनारस में रहेंगे। चुनाव आयोग ने मोदी के रोड शो पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि इसकी परमिशन नहीं थी।इस पर कार्रवाई की जाएगी।

 

BHU से शुरू हुआ मोदी का रोड शो रविदास गेट, मदनपुरा, अस्सी मोहल्ला और सोनारपुरा से गोदौलिया निकला ये शो है। फिर भगवान  भगवान विश्वनाथ के दर्शन किये।

 

​मोदी की सुरक्षा में ड्रोन कैमरे लगाए गए पीएम के रूट पर इन्हीं कैमरों से निगरानी रखी जा गयी।

 

मोदी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद मंदिर से चौक, नीची बाग, मैदागिन, कोतवाली विशेश्वरगंज, गुजरात विद्या मंदिर होते हुए कालभैरव मंदिर भी ग। यहां वे पूजा पाठ करके बीएचयू लौट गए।

 

वहीं, मोदी के रोड शो को लेकर चुनाव आयोग सख्ती दिखाई है। चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (सीडीओ) पुलकित खरे ने कहा कि रोड शो की परमिशन नहीं थी। इसके बाद भी शो किया गया। कार्रवाई की जाएगी।

 

कालभैरव मंदिर के महंत राजेश गिरी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद मोदी काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन करेंगे। मोदी जब से काशी के सांसद बने हैं, उनके हर दौरे पर काशी के कोतवाल के दर्शन के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इन कयासों से परे काशी की जनता को बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील करने के लिए वे काशी पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *