कांग्रेस कार्यकताओं ने रखा उपवास
टिहरी : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर टिहरी में भी कांग्रेस कार्यकताओं ने उपवास रखा। कांग्रेस कार्यकर्ता सुमन पार्क में इकठठा हुये जंहा सामाजिक सोहार्द बनाये रखने के लिये यह उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कांग्रेस कमेठी के जिला अध्यक्ष सूरज राणा ने कहा कि देश में समाजिक ताने बाने को बिगाड़ने के प्रयास किये जा रहे है जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस सभी जाति, धर्म के साथ मिलकर चलने वाली पार्टी है और आपसी भाईचारा बनाये रखने की पहल करती है। समाज में समरसता बनी रहे इसलिये यह उपवास कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर महिला कांग्रेस से जुड़ी कार्यकत्रियों ने भी हिस्सा लिया।