उत्तराखंड के लोक गायक अंकित सेमवाल के इस गीत ने मचाई धूम
मसूरी : जौनसार के लोक गायक अंकित सेमवाल ने देवों के देव चालदा महाराज महासू देव के करीब एक शताब्दी बाद कोटा गांव जाने पर हारूल गीत गाया जिसकी पूरे जौनसार क्षेत्र में धूम मची है वही यू टयूब पर लांच करते ही बड़ी संख्या में स्रोता पसंद कर रहे हैं।
यू ट्यूब पर लांच किए गये गाने चांदी को ले ढोल ले चांदी को ले पालकी ले, जै महासू ले बोलो, जै चालदा ले बोलो को स्रोताओं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। गायक अंकित सेमवाल ने बताया कि इन दिनों पूरे जौनसार में चालदा देवता के 100 साल बाद कोटा गांव जाने पर खुशी का माहौल है जिसकी यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालू साथ चल रहे हैं। कहा जाता है कि महासू देव भगवान शिव के अंश है तथा ये चार भाई हैं जिसमें चालदा महासू कभी एक स्थान पर नहीं रहता वह अपना थान बदलता रहता है व खुद बताता है कि इस बार मुझे निर्धारित गांव जाना है। जिस पर श्रद्धालू पूरे सम्मान गाजेबाजे के साथ विदा करते हैं व जिस गांव में जाता है वहां के लोग बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षा करते हैं। अंकित सेमवाल द्वारा गये इस गीत के रचयिता सूरत सिंह रावत हैं तथा इसमें अमित वी कपूर ने संगीत दिया है व मनोज खन्ना ने सहयोग किया है।