ईमेल-एसएमएस का जवाब न देने वालों को RBI से होगा पत्र जारी
नोटबंद होने के बाद से १८ लाख लोगो के खाते मे ४.५ लाख करोड़ से भी अधिक की राशि जमा हुई है और आयकर विभाग ने इस सभी खाताधाराको को ई-मेल व SMS भेजें है तथा जो लोग इन SMS और ई-मेल का जवाब नहीं देंगे उन पर कार्यवाही हो सकती है.