इंटर स्कूल कराते प्रतियोगिता में दून हेरिटेज स्कूल ने मारी बाजी।
मसूरी। द्वितीय इंटर स्कूल कराते प्रतियोगिता चैंपियनशिप में छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मसूरी व देहरादून के विभिन्न स्कूलों के 120 से अधिक बच्चों ने कराते प्रतियोगियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित की गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया व कहा कि यह मसूरी के लिए गर्व की बात है कि यहां कराते प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है व नन्हें बच्चे अपनी प्रतिभा को दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता आत्मरक्षा के लिए है इसका प्रयोग हर समय नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में जो घटनाएं घट रही हैं ऐसे में इस कला के माध्यम से अपनी व दूसरों की रक्षा व बचाव किया जा सकता है। प्रतियोगिता के संयोजक हेमराज शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता दूसरी बार आयोजित की जा रही है और गर्व है कि नेशनल प्रतियोगिता में मसूरी के बच्चों ने प्रतिभाग लिया है। प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरित किए गये जिसमें ओवर ऑल पहला स्थान दून हेरिटेज स्कूल 12 स्वर्ण, 3 रजत व 4 कास्य पदक लेकर हासिल किया। वहीं दूसरे स्थान पर सीजेएम हेप्टन कोर्ट रहा जिसके खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण एक रजत व 3 कास्य पदक हासिल किए तीसरे स्थान पर जीएनएफसी मसूरी रहा जिसमें दो स्वर्ण, तीन रजत व चार कास्य पदक लिए। प्रतियोगिता में सीजेएम हेम्पटन कोर्ट के दीपक थापा सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला उन्होंने काते में व कुमेतो में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं सीजेएम हेम्पटन कोर्ट की पूनम थापा ने 15 वर्ष आयुवर्ग कुमेतो में स्वर्ण, देहरादून की लावण्य जोशी ने कुमेतो में रजत व मसूरी पब्लिक स्कूल के आदित्य रावत ने कास्य, उत्तरकाशी के रंजन ने काते में कास्य व कुमेतो में रजत, हेंप्टन कोर्ट के हंस ठाकुर ने काते में कास्य व कुमेतो में कास्य पदक जीता। मसूरी गल्र्स इंटर कालेज ने दो रजत व तीन कास्य पदक, मसूरी गल्र्स एवं ब्वाइज स्कूल ने बालक वर्ग में एक रजत व बालिका में कास्य पदक जीता। इस मौके पर ब्रज लाल, राज कुमार, जाकिर हुसैन, जुगल सभी आईटीबीपी, अजय गुरूंग, कृष्ण कुमार दुबे, कुणाल, प्रमोद प्रजापति, स्वाति, रोहित, शीला, जी सोरना प्रभा विनीत उनियाल आदि ने प्रतियोगिता संपन्न कराने में सहयोग किया।