आ गया 500 रूपये का नकली नोट
देहरादून की ओल्ड सर्वे रोड़ के निवासी शिवानी थापा जब 3 मार्च को शाम को sbi की मेन ब्रांच के एटीएम से अपनी माँ के खाते से 6000 रूपये निकाले तो 500 -500 के नोट निकले उनमे से 1 नोट नकली निकला.
इस नोट पर children bank of india लिखा हुआ है.शिवानी थापा ने पहले इस बात पर ध्यान नहीं दिया लेकिन जब वो बाज़ार गयी और उन्होंने इन नोटों में से 1 नोट दूकानदार को दिया तो उसने वापस क्र दिया और कहा की ये तो नकली है.ये वही नोट है जो बच्चों को चूरन के साथ दिया जाता है.
इसके बाद वो bank गयी लेकिन bank वालों ने एटीएम से पेसें निकाले जाने का सबूत माँगा, इस पर शिवानी ने कहा की एटीएम की details और खाते की जाँच की जाय.