अब सिर्फ २ महीने में छात्र सिख लेंगे अंग्रेजी
अब सरकारी माध्यमिक स्कूलों में इंग्लिश स्पीकिंग की क्लासेज २ महीने तक करायी जाएँगी.केंद्र ने उन्नति प्रोजेक्ट को १ महीने के बजाय २ महीने जरी रखने की मंजूरी दे दी है.तथा मिड डे मील और सर्व शिक्षा अभियान के लिए 1245 का सालाना बजट मंजूर किया गया है.