अनियंत्रित होकर मसूरी कैंपटी मार्ग पर खाई में गिरी i20 कार, 5 लोग घायल
मसूरी कैंपटी मार्ग पर कैम्पटी हैली पैड के पास कैम्पटी बाजार से 100 मीटर दूर i20 कार पीबी-46टी-5300 के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें कार सवार 5 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोग और कैंपटी पुलिस की मदद से घायलों को खाई से रेस्क्यू कर पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहा पर सभी का उपचार किया गया। देर शाम काफी अंधेरा होने की कारण पुलिस क रेस्क्यू करने में खासी दिक्कत पेश आई। कैम्पटी पुलिस इंचार्ज कविता रानी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स मौके पर पहुची और स्थानीय लोगो की मदद से घायला को खाई से निकालकर पास के ही असपताल में इलाज के लिये ले जाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उपचार के बाद सभी लोगो की हालत खतरे से बाहर बताई गई। थानाध्यक्ष कविता रानी ने बताया की सोमवार को पंजाब के पर्यटक कैम्पटी से धूम कर वापस मसूरी जा रहे थे कि कैम्पटी हैली पैड के पास उनकी कार अचानक मोड पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें कार चालक जुगराज सिंह पुत्र बलदेव सिंह(27) निवासी कोट बुढ्ढा जिला गुरदासपुर पंजाब, रविंद्र सिंह पुत्र अवतार सिंह(29) निवासी गुरदासपुर पंजाब, सतविंदर कौर पत्नी रविंदर सिंह (28), अमनदीप कौर पत्नी आशीश(25) निवासी हरिपुर जिला सिरमौर हिमाचल, प्रवृत कौर पुत्री जगदीष (3), आशीश पुत्र सुशील(25) निवासी हरिपुर हिमाचल घायल हो गये। जिनको रेस्क्यू कर अपनी सरकारी कार से पास के ही अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।